पंसस के तीन सदस्यों के अपहरण की रची थी साजिश
पुलिस ने किया नाकाम
न्यूज़ डेस्क,मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (विशेष ब्यूरो) पुलिस ने अपहरण की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है गिरफ्तार अपराधी शिवहर के तरियानी प्रखंड के तीन पंचायत समिति सदस्यों के अपहरण को लेकर एक जगह जुटे थे। लेकिन इसी दौरान पुलिस को उनकी जानकारी मिल गई। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पांचों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले में गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में मोतिहारी पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश शिवहर के तरियानी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के अपहरण की योजना बना रहे है । जिसके एएसपी श्री राज के नेतृत्व में छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर सहित पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सूचना सत्यापन के उपरांत पकड़ीदयाल -मधुबन मार्ग में नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया ।
वाहन जांच में मारुति कार से देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ 5 बदमाशो को हिरासत में लिया गया । पुलिस पूछताछ में पांचों ने शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव में अपने पक्ष के प्रत्याशी को वोट करने के लिए तीन पंचायत समिति सदस्यों के अपहरण करने के लिए आये थे।लेकिन मोतिहारी पुलिस की सक्रियता से पंचायत समिति सदस्य का अपहरण होने से बच गया ।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिवहर जिला के तरियानी थाना के मनीष कुमार,विकास कुमार और नीरज कुमार व फेनहारा थाना क्षेत्र के आशीष कुमार उर्फ आशु व दीपक कुमार के रूप में किया गया।गिरफ्तार सभी पर छतौनी थाना पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की करवाई किया जा रहा है।