AMIT LEKH

Post: फुलवारी शरीफ दुष्कर्म मामले में पुलिस को मिली सफलता,आरोपी गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ दुष्कर्म मामले में पुलिस को मिली सफलता,आरोपी गिरफ्तार

अभियूक्त का पता बताने वाले को पचास हजार रूपया इनाम देने का पुलिस ने किया था ऐलान

पुलिस के लिए थी बड़ी चुनौती

न्यूज़ डेस्क,पटना   

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना  (विशेष ब्यूरो) : फुलवारी शरीफ दुष्कर्म मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले को लेकर पटना के एसएसपी राजीव मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि फुलवारी शरीफ में घटित घटना का उदभेदन हो गया है। घटना में अभी तक के अनुसंधान में एक ही अभियुक्त की संलिप्तता की बात आई है, जिसे पटना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। इसके बाद इस मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। फुलवारी शरीफ में दुष्कर्म की घटना बिहार पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस दिन रात जांच में जुटी हुई थी। पुलिस मुख्यालय भी इस कांड को लेकर एक्शन में था। पुलिस मुख्यालय द्वारा इस मामले की जांच के लिए एक महिला डीएसपी की नियुक्ति की गई थी। वहीं, पटना के एसएसपी राजीव मिश्र ने लापरवाही पाए जाने पर फुलवारीशरीफ थाने में तैनात एएसआई नरेश प्रसाद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की पहचान बताने वाले को 50 हजार के इनाम देने की घोषणा की थी। एडीजी ने स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।

Recent Post