AMIT LEKH

Post: मोतिहारी से आ रही है बड़ी खबर,डेढ़ किलो चरस व दौ सौ लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

मोतिहारी से आ रही है बड़ी खबर,डेढ़ किलो चरस व दौ सौ लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व से भी हरसिध्दि थाना में दर्ज है प्राथमिकी 

न्यूज़ डेस्क ,मोतिहारी 

शिव प्र० तिवारी

-अमिट लेख
हरसिद्धि (संवाददाता )। थाना क्षेत्र के मुंशी बाजार गांव में पुलिस ने छापेमारी करते हुये भारी मात्रा में शराब के साथ चरस को बरामद किया है। थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि पानापुर रंजीता पंचायत के तधवा टोला निवासी दया सहनी का पुत्र कन्हाई सहनी कारोबारी शराब के साथ चरस बेचने का काम करता था

पकड़ा गया कारोबारी
छापेमारी के बाद बरामद 1किलो 538ग्राम चरस व 200 लिटर जप्त किया गया है। कन्हाई सहनी नेपाल से चरस लाकर इलाके में बेचने का काम करता था। छापेमारी का नेतृत्व अपर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार कर रहे थे। बताते चले उक्त कारोबारी पर हरसिद्धि थाना कांड संख्या 19/24 धारा 30(a)32(2),41(1), बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 एवं 8/20(b),(ll)(c),25,,29नडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए कारोबारी को पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Recent Post