AMIT LEKH

Post: पांच साल में डिग्री, वो भी किसी काम की नही

पांच साल में डिग्री, वो भी किसी काम की नही

तेजस्वी सूर्या बोले- जाति की राजनीति से बिहार को काफी नुकसान

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो)।भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कर्नाटक से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि जाति की राजनीति में बिहार का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को अपनी पार्टी आरजेडी में सिर्फ अपने बेटे में तेजस और ओजस दिखता है। पटना के मिलर स्कूल मैदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यूथ विंग के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भाजपा में हम सभी कार्यकर्ता हैं। मंच पर तेजस्वी सूर्या के साथ केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, तारकिशोर प्रसाद, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार, नितिन नबीन समेत कई सीनियर बीजेपी नेता बैठे थे।तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जहां सामान्य परिवार से होने के बावजूद आप सांसद बन सकते हैं और पार्टी में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन सकते हैं। लालू प्रसाद अपनी पार्टी में सिर्फ अपने बेटे में तेजस और ओजस देखते हैं। कार्यकर्ताओं में उन्हें कुछ नहीं दिखता है। ऐसी पार्टियों को बिहार से उखाड़ फेंकना है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में न प्राथमिक शिक्षा सही है और न उच्चतर शिक्षा। पांच साल में डिग्री मिलती है। पांच साल के बाद भी वो डिग्री किसी काम की नहीं होती है। इस वजह से युवाओं का जीवन बेकार हो रहा है। लाखों की संख्या में युवा पलायन कर रहे हैं। बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि जाति की राजनीति में बिहार को काफी नुकसान हुआ है। हम बिहारी हैं, हम भारतीय हैं, यही हमारी जाति है। तेजस्वी सूर्या ने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में प्रदेश भर से आए बीजेपी कार्यकर्ताओं का तेजस्वी सूर्या ने आह्वान किया कि बिहार से राजद और जदयू जैसी परिवारवादी पार्टियों को उखाड़ फेंकना है।

Recent Post