5 दिसंबर को फौजी की हुई थी बुलेट की चोरी
कंछेदवा से लगातार 6 लोगों की हुई है बाइक चोरी
न्यूज डेस्क, मोतिहारी
शिव प्र.तिवारी
अमिट लेख
हरसिद्धि(संवाददाता)। थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के वृत्ति ओला चैनपुर वार्ड नंबर आठ निवासी सुमन राम का पुत्र गुड्डू राम को भाई चोरी मामले में हरसिद्धि थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।बताते चले उसकी गिरफ्तार कर के खिलाफ पुलिस को पहले से चोरी हुई बाइक के मामलों के द्वारा आवेदन देकर सूचित किया गया था जिसमें 5 दिसंबर को संक्षेपण निवासी फौजी आकाश सिंह के बुलेट बाइक की चोरी हुई थी जिसे लेकर उनके छोटे भाई रिंटू सिंह ने थाना में गुड्डू राम के खिलाफ नामजद अभियुक्त बनाते हुए आवेदन के माध्यम से थाना को सूचित किया था। बताते चले कंछेदवा में कुछ वर्षों से 6 बाइक की अब चोरी हुई है तो पहले से चोरी हुई बाइक मालिकों को अब उन्हें अपने बाइक मिलने की आप जाग चुकी है। जिन बाइक मालिकों की चोरी हुई है उनमें कांच दबा के वीरेंद्र कुमार विनय कुमार सिंह जवाहर मियां धर्म यादव बीकू यादव मधुसूदन कुमार सिंह शिक्षक शामिल है।हरसिद्धि थाना अध्यक्ष साइंस इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि उसकी गिरफ्तार बाइक चोर से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने को प्रात उसे भेजा जेल भेज दिया गया है।