AMIT LEKH

Post: वाल्मीकिनगर थाने में पत्नी पुत्र के गायब होने का मामला हुआ दर्ज

वाल्मीकिनगर थाने में पत्नी पुत्र के गायब होने का मामला हुआ दर्ज

वाल्मीकिनगर थाने में पत्नी पुत्र के गायब होने का मामला हुआ दर्ज

न्यूज डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान “क्या” (जिला ब्यूरो)

बगहा ।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गोनौली पंचायत के शिवनाहा निवासी नाथू राम पिता स्वर्गीय सरयुग राम ने थाना में आवेदन दे कर अपने पत्नी और पुत्र की गायब होने को लेकर सनहा दर्ज कराई है।उसने अपने आवेदन में लिखा है कि बीते रविवार की सुबह उनकी पत्नी भुखली देवी उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र विवेक कुमार उर्फ प्रिंसपाल कुमार उम्र लगभग 8 वर्ष लापता हो गए है।जिनकी काफी खोज बिन की गई किंतु पता नही लग पाया।किसी अनहोनी होने की आशंका भी बनी हुई है।इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post