कड़ाके की ठंढ की वजह से नहीं पहुंचे जनता दरबार में फरियादी
न्यूज डेस्क , बगहा
नसीम खान क्या
अमिट लेख
बगहा (जिला ब्यूरो) : इनदिनों कड़ाके की ठंढ पड़ रही है जिस वजह से वाल्मीकिनगर थाना में हर शनिवार को लगने वाला भूमि विवाद मामले का निस्पादन के लिए जनता दरबार में फरियादी नही पहुंच रहे हैं।हालांकि मौके पर राजस्व कर्मचारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।इस बाबत जानकारी देते हुए राजस्व कर्मचारी नीतीश कुमार ने बताया कि पुराने मामले में कुछ फरियादी को बुलाया गया था,परंतु लगातार पर रहे ठंड के कारण न पुराने फरियादी न ही नए फरियादी जनता दरबार में पहुंच पाए।इस मौके पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय,निरीक्षक महेश कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।