AMIT LEKH

Post: क्षेत्राधिकारी निचलौल ने लगाई झुलनीपुर में चौपाल

क्षेत्राधिकारी निचलौल ने लगाई झुलनीपुर में चौपाल

क्षेत्राधिकारी निचलौल ने लगाई  झुलनीपुर में चौपाल

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा झुलनीपुर में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा लेकर झुलनीपुर ,बहुआर कला, बहुआर खुर्द, सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में सीओ निचलौल ने लगाई चौपाल । सीओ निचलौल ने कहा कि आप सभी लोग यह जान लें की श्री रामलाल के आगमन से पूर्व ही अपना घर अपना गांव अपने गली मोहल्लों को स्वच्छ बनाकर 22 जनवरी को अपने घर रहकर ही उत्सव मनाएं।

क्षेत्राधिकारी निचलौल ने लगाई झुलनीपुर में चौपाल

यह केवल उत्सव सिर्फ अयोध्या का नहीं है बल्कि यह हर गांव हर घर और हर जन का उत्सव है। अपने घरों में रहकर दीपउत्सव करें उस दिन बुराई से बचे मदिरा शराब का सेवन हरगिज न करें। मंदिरों में रामनाम संकीर्तन भजन कर खुशी मनाएं। इस मौके पर थाना अध्यक्ष निचलौल सत्य प्रकाश सिंह, बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल,झुलनीपुर ग्राम प्रधान रामप्रवेश,बहुआर ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल,सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Recent Post