AMIT LEKH

Post: ओवरटेक कर अपराधियों ने अधेड़ की पैर में मारी गोली

ओवरटेक कर अपराधियों ने अधेड़ की पैर में मारी गोली

ओवरटेक कर अपराधियों ने अधेड़ की पैर में मारी गोली 

न्यूज डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार (जिला ब्यूरो)

अमिट लेख 

सुपौल: त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजावा पंचायत के झटहु चौक के समीप रविवार की देर रात्रि भोज खाकर घर लौट रहे एक व्यक्ति पर बाइक सवार हमलावरों ने पैर में गोली मार दी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव वार्ड नंबर 1 निवासी सूर्यनारायण यादव उम्र 45 वर्ष अपने समधी के लड़का के साथ हरिहरपट्टी निवासी कपिलदेव यादव के यहां से भोज खाकर अपने बाइक से घर आ रहे थे। मुख्य मार्ग पर झटहु चौक के समीप पीछे से एक अपाचे बाइक सवार ओवरटेक कर बाइक रोक लिया और सूर्यनारायण के बाएं पैर में गोली मार दी। वह बाइक से गिरकर तड़पने लगा। जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर सूर्यनारायण को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पैर में गोली आर पार हो गई है। इधर घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Comments are closed.

Recent Post