AMIT LEKH

Post: दुकान में घुसा चोर तमंचा व औजार छोडकर भागा

दुकान में घुसा चोर तमंचा व औजार छोडकर भागा

दुकान में घुसा चोर तमंचा व औजार छोडकर भागा

न्यूज डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार (प्रभारी ब्यूरो)

अमिट लेख 

सुपौल : त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मिशन वार्ड नंबर 18 में बीती रात चोरों ने पान गुमटी दुकान में चोरी करने घुस गया। दुकानदार के साहस के आगे चोर को भागने पर मजबूर होना पड़ा। चोर अपना तमंचा व चोरी के औजार मौके पर ही छोड़ गया। जानकारी के अनुसार रोशन जेवियर गुमटीनुमा दुकान में शनिवार की देव रात्रि में तीन -चार अज्ञात चोर घुस गया। रोशन जेवियर व उनके भाई ने हौसला दिखाते हुए चोरों का सामना करते हुए। घटना की सूचना वार्ड नंबर 18 के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा त्रिवेणीगंज थाने को दी। इस पर चोर भागने को मजबूर हो गया। जिसके बाद थाना गस्ती पुलिस व दुकानदारों ने मिलकर चोरों का पीछा किया। जिसमें भागने के दौरान चोरों ने अपना तमंचा व कुछ अन्य सामान भी वहीं पर छोड़कर भाग गया। वहीं पीड़ित दुकानदार ने थाने में चोरी के प्रयास में लिखित आवेदन भी दी है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कृष्णावली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुमटीनुमा दुकान में चोरी की सूचना मिलने पर थाना के गस्ती दल एवं दुकानदार रोशन जेवियर एवं उनके भाई द्वारा चोरों का पीछा किया गया।

सभी चोर अंधेरा कुहासा का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा उक्त चोर ने घटनास्थल पर उक्त हथियार औजार छोड़ कर भाग निकले। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post