टक्कर में दो लोग घायल एक को किया गया रेफर
न्यूज डेस्क, सुपौल
संतोष कुमार (प्रभारी ब्यूरो)
सुपौल : त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के मेंढिया मुख्य सड़क मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे एक बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। जिसमें एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया। घायलों में नगर परिषद डपरखा वार्ड नंबर 24 निवासी बलराम कुमार उम्र 19 वर्ष एवं राजकुमार उम्र 17 वर्ष है।
जानकारी के अनुसार दोनों मित्र किसी काम को लेकर त्रिवेणीगंज बाजार आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ग्लैमर बाइक चालक टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिससे अपाचे बाइक चालक बलराम कुमार एवं बाइक के पीछे सवार राजकुमार बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर मौके पर तैनात चिकित्सक डॉ.बी एन पासवान ने बेहतर इलाज के लिए जख्मी राजकुमार को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।