AMIT LEKH

Post: ग्राम पंचायत सचिव राजेश सिंह ने कार्यालय परिसर को किया साफ

ग्राम पंचायत सचिव राजेश सिंह ने कार्यालय परिसर को किया साफ

स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत करमहिया, झुलनीपुर, तथा बहुआर कला में ग्राम पंचायत सचिव राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यालय परिसर तथा पंचायत भवन में रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत सचिव राजेश कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानों संघ झाड़ू लगाकर अभियान को गति दी। ग्राम पंचायत सचिव के साथ ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल, रामप्रवेश झुलनीपुर, पंचायत मित्र दिनेश भारती, सहायक कौशल मद्धेशिया, अरविंद यादव,सहित तमाम कार्यालय के सभी सहायक कर्मचारियों ने अभियान में चढ़-बढ़कर हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के क्रम में प्रदेश भर में रविवार को स्वच्छता अभियान शुरू हुआ, जो 22 जनवरी तक चलेगा। ग्राम पंचायत सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वैसे तो हम लोग रोज ही साफ-सफाई करते कराते है, पर पूरे प्रदेश में भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आयोजित यह सफाई अभियान बेहद खास है ।

हम सभी को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि स्वच्छता अभियान को गति मिल सकें। हम अपने आस-पास से गंदगी को खत्म कर सकें। उन्होंने ने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही विशेष है, जिसमें निचलौल ब्लाक के सभी सचिव व ग्राम प्रधान बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता कर साफ सफाई में लगे हैं।

Recent Post