नगर पार्षद के द्वारा जोरदार स्वागत
न्यूज डेस्क, मोतिहारी
इमरोज आलम
अमिट लेख
सुगौली( संवाददाता ) । नगर पंचायत राय टोला निमुई के वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद नजमा के निवास स्थान पर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे हरसिद्धी भाजपा विधायक श्री कृष्णानंद पासवान। जिसमें विधायक पासवान जी का वार्ड पार्षद पति कैप्टन मोहम्मद मजनैन के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें सुगौली के कई जनप्रतिनिधि के साथ आसपास के जनता भी प्रोग्राम में शिरकत किए। विधायक पासवान जी जनता से रूबरू होकर जनसंवाद भी किए। आम जन को हो रहे समस्याओं के बारे में भी जाने उसके बाद विधायक पासवान जी ने कहा की जनता बड़ी ही आशा विश्वास के साथ किसी जनप्रतिनिधि को चुनती है। इसलिए जनता के प्रति ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यों का पालन करें और अपने किए वादों और उनके उम्मीदो पर खरा उतरे और जनता के सुख दुःख में शामिल रहें। यह एक निष्ठावान जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। उन्होनें कहा कि जनता अपने क्षेत्र में विकाश के कार्य को देखना चाहती है। और इसके साथ ही जानता ये देखती है की मेरे द्वारा चुना हुआ जनप्रतिनिधि कितना विकाश के कार्य को पूरा करता है। उसके बाद विधायक पासवान जी ने वार्ड पार्षद से कहा कि आपके द्वारा विकास के कार्य में मेरे द्वारा भी सहयोग किया जाएगा। आप अपने क्षेत्र में विकास कार्य में तेजी लाएं और अपने क्षेत्र के विकास में अहम योगदान निभाए मेरे द्वारा भी आपको हर प्रकार की सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ता म0 नुरैन,वार्ड पार्षद पति कैप्टेन मोहम्मद मजनैन, विधान पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद साबिर, श्रवण पासवान,शबाब हुसैन, मदन मोहन चौधरी, अशरफ अली, तबरेज आलम, अख्तर अली, मोहम्मद सेराज, विनोद चौधरी,भिखी राय सहित कई लोग मौजूद रहे।