AMIT LEKH

Post: अनुमंडलीय अस्पताल में पानी को तरस रहे लोग

अनुमंडलीय अस्पताल में पानी को तरस रहे लोग

सिर्फ दिखावे के लिए लगा वाटर प्लांट

न्यूज डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार (प्रभारी ब्यूरो)

अमिट लेख

सुपौल : त्रिवेणीगंज स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात करने वाले स्वास्थ्य विभाग के हालात कुछ इस तरह से बदहाल है कि आप देखकर के हैरत में पड़ सकते है। हाथी दांत के भांति अनुमंडलीय अस्पताल का विशालकाय भवन करोड़ों की लागत से दो बर्ष पूर्व ही बनाकर तैयार किया है। इस अनुमंडलीय अस्पताल के भवन में 100 बेड का इंतजाम किया गया है। यहां पर मूल सुविधाएं जैसे बिजली,पानी,सड़क पूरी तरह दुरुस्त होना चाहिए। लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल में पानी के नाम पर जो टोटिया दिख रही है यह सिर्फ शो पीस है। क्योंकि यहां वाटर प्लांट का पानी मरीजों को उपलब्ध नहीं है। यहां पूरे अस्पताल में एक हैंडपंप है जो खराब पड़ा हुआ है। मरीजों को 20 रूपए की एक बोतल पानीं की खरीद कर बाहर से पीना पड़ रहा है। यह वाटर प्लांट सरकार ने मरीज और उनके साथ आए परिजनों के लिए बनवाया था लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन के लापरवाही की वजह से बेकार पड़ा है। लाखों की कीमत से बना यह प्लांट बंद पड़ा हुआ है। ना तो मरीज पानी पी रहे हैं और ना ही उनके परिजनों को साफ सुथरा पानी उपलब्ध हो पा रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर अनुमंडलीय अस्पताल के आला अधिकारी इस तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रहे। क्या वजह है कि सरकारी योजना का लाभ मरीजों तक नहीं पहुंच रहा। विदित हो कि दूरदराज से लोग इस अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचते हैं। जहां पर मूलभूत सुविधाएं न होने से मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ शो पीस में लगाई गई है टोटिया व हैंडपंप ऐसे में सवाल उठता है कि दूरदराज से आने वाले मरीज व उनके परिजनों के लिए पानी की व्यवस्था ना होने की वजह से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मामले के लेकर अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीब अहमद ने कहा कि जरूरत नही होने के कारण पानी प्लांट बंद है।

 

Comments are closed.

Recent Post