AMIT LEKH

Post: मोतिहारी श्री राम फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने दिखाई हिम्मत

मोतिहारी श्री राम फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने दिखाई हिम्मत

आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों में से एक को पकड़ा

न्यूज डेस्क मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)।पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय में अपराधियों का तांडव जारी है। लगता है जैसे जिला पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। जिस बाजार के एक ज्वेलरी शॉप से सवा करोड़ की चोरी हुई थी, नगर थाना क्षेत्र के उसी भीड़ भाड़ वाले बलुआ बाजार स्थित श्री राम फाइनेंस के कार्यालय में लूटपाट के नियत से हथियारबंद छह अपराधी पहुंचे।लेकिन कर्मियों ने हिम्मत दिखाकर एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि अन्य पांच अपराधी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी राज समेत पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने कर्मियों द्वारा पकड़े गए अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। पकड़े गए अपराधी के पास से दो पिस्तौल,मैगजीन और फाइनेंस ऑफिस के सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित श्रीराम फाइनेंस के कार्यालय में बाइक से आए छह हथियारबंद अपराधियों ने कर्मियों को हथियार के बल पर एक जगह इकट्ठा किया और सीसीटीवी का हार्ड डिस्क निकाल लिया। इसी दौरान मीटिंग हॉल के अंदर से दरवाजा खोलकर कर्मियों ने शोर मचाना शुरू किया तो ऊपरी तले से भी लोग दौड़े। उसके बाद अपराधी भागने लगे। एक अपराधी सामने के सिनेमा हॉल वाले मार्केट में घुसा, जिसे लोगों ने पकड़ लिया। तबतक पुलिस पहुंच गई थी। पकड़े गए शख्स को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर एएसपी राज ने फाइनेंस कर्मियों से पूछताछ की। एएसपी सदर राज ने बताया कि आधा दर्जन अपराधी आए थे। अपराधी लूट में असफल रहे।”बैंक कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया, जिसके पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद हुआ है। पकड़ा गया अपराधी छपरा जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फरार हुए अन्य अपराधियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

राज, एएसपी सदर

Recent Post