गर्भवती थी महिला
एक सप्ताह पहले ही हुई थी पति की बीमारी से मौत
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
पटना(विशेष ब्यूरो)। बिहार के रोहतास से आज एक दर्दनाक घटना सामने आया है। पुरा मामला सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में 6 दिन पूर्व जिस युवक की बीमारी से मौत हो गई थी, आज उसकी पत्नी ने अपने ही कमरे में खुदकुशी कर ली। परिवार में मातम पसरा हुआ है। बड़ी बात यह है कि मृत महिला उर्मिला देवी गर्भवती थी। वर्ष 2020 में उसकी शादी दुर्गापुर गांव के सुधीर कुमार से हुई थी। बताया जाता है कि सुधीर की लगातार तबीयत ठीक नहीं थी और लंबी बीमारी के बाद इसी महीने के 9 जनवरी को उसका निधन हो गया था। कहा जा रहा है कि पति के निधन के बाद से ही उर्मिला देवी डिप्रेशन में चली गई थी। आज जब घर के अन्य लोग मजदूरी करने चले गए थे, तो इसी दौरान उर्मिला ने अपने कमरे में खुदकुशी कर ली। इधर आज मकर संक्रांति के दिन जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली, तो घर वालों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृत उर्मिला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक के ससुर बाला राम ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटे की बीमारी से मौत हो गई थी। आज काफी देर तक बहू कमरे से नहीं निकली तो शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई। किसी तरह दरवाजा खोल कर देखा गया तो अंदर बहू ने खुदकुशी कर ली थी। उसे बेटे की मौत का सदमा लगा था।