AMIT LEKH

Post: पटना के रास्ते दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी का परिचालन शुरू

पटना के रास्ते दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी का परिचालन शुरू

पटना के रास्ते दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी का परिचालन शुरू

न्यूज डेस्क, पटना

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

पटना(विशेष ब्यूरो)। मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल-पटना के रास्ते पहली बार नई दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के लिए तेजस राजधानी का परिचालन 16 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह दिन मुंगेर जिले के लिए खास है। सोमवार को तेजस अगरतला से दोपहर 3:10 बजे दिन में खुली है। मुंगेर के जमालपुर स्टेशन मंगलवार शाम को यह 07:25 बजे पहुंचेगी। जमालपुर-किऊल-पटना के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराने की मांग 20 वर्षों से चल रही थी। इसके लिए जन आंदोलन भी हुआ था। वर्षों की मांग 16 जनवरी को पूरी होगी। नई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सीटों की बुकिंग एक माह पहले ही हो गई है। राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन की शुरुआत पर रेल अधिकारी भी जमालपुर पहुंचेंगे। तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 11 कोच एसी-थ्री के रहेंगे। सेकंड एसी के तीन कोच और एक प्रथम वातानुकूलित कोच होगा। एक पैंट्रीकार, दो पावर कार सहित कुल 18 कोच होंगे। यात्रियों की डिमांड या भीड़ के बाद इसमें कोचों की संख्या बढ़ भी सकती है। ट्रेन संख्या 20501 अगरतला-तेजस राजधानी एक्सप्रेस हर सोमवार को अगरतला चलेगी और मंगलवार की शाम आनंद विहार टर्मिनल जाने के लिए भागलपुर और जमालपुर पहुंचेगी।वापसी में ट्रेन संख्या 20502 तेजस राजधानी आनंद विहार टर्मिनल से बुधवार की शाम चलेगी और जमालपुर और भागलपुर के यात्रियों को एनजेपी, गुवाहटी और अगरतला जाने के लिए गुरुवार की शाम में मिलेगी। अगरतला से चलने वाली अप मार्ग में गाड़ी संख्या 20501 अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से सोमवा दोपहर 3.10 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 10.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी, 3.00 बजे मालदा टाउन, 6.25 बजे भागलपुर, 7.25 बजे जमालपुर पहुंचेगी। दो मिनट बाद यह जमालपुर से खुलेगी और रात 10.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यहां से यह 10.20 बजे खुलकर रात 01.25 बजे डीडीयू व 5.30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को दिन के 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।इसी तरह, आनंद विहार से डाउन मार्ग में चलने वाली ट्रेन संख्या 20502 आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस आनंद विहार से बुधवार की शाम 7.50 बजे खुलकर गुरुवार को 00.35 बजे कानपुर सेंट्रल, 04.42 बजे डीडीयू, 08.00 बजे पटना जंक्शन, 11.35 बजे जमालपुर, 12.35 बजे भागलपुर, 16.25 बजे मालदा टाउन और 20.05 बजे न्यू जलपाईगुड़ी रुकते हुए शुक्रवार को 3.40 बजे अगरतला पहुंचेगी।

Recent Post