मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा निरंतर चलाए जा रहे हैं जनसेवा कार्यक्रम
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
सुपौल : त्रिवेणीगंज नगर परिषद मारवाड़ी सम्मेलन शाखा त्रिवेणीगंज की ओर से मंगलवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में रोगियों को ठंड से बचने के लिए प्रभारी अनुमंडलीय अस्पताल के मरीज के लिए है 10 कंबल सहायता स्वरूप दिया गया। इस दौरान सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष विनय कयाल एवं वर्तमान उपाध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने कहा कि रोगियों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है।
मारवाड़ी सम्मेलन हमेशा से सेवाभाव के तहत ऐसे कार्यक्रम करता रहता है। जीव एवं मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। इसकी जितनी सेवा करें, कम है। इनकी सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन द्वारा निरंतर जनसेवा के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, तथा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिना धार्मिक या जातिवाद भेदभाव के अभाव ग्रस्त एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के आर्थिक, शैक्षणिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास के लिए कार्य में तेजी लाई जाएगी। मौके पर डॉ.बीएन पासवान डॉ.उमेश मंडल हेल्थ मैनेजर नीरज कुमार ए एन एम मीरा कुमारी जी एन एम रजनी कुमारी सुनैना कुमारी आदि मौजूद थे।