गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
सुपौल : त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 24 में सोमवार की देर रात्रि में त्रिवेणीगंज पुलिस ने छापेमारी कर बाइक लूट व चोरी की वारदात करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक डोमी सरदार का पुत्र नीतीश कुमार उम्र 18 वर्ष है। दो चोरी कांड के आरोपी एवं बाइक लूट के आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्णबली सिंह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी नीतीश कुमार बाइक लूट एवं चोरी के कांड 363/23 एवं 60/23 एवं 367/23 में फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया है