AMIT LEKH

Post: श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में सुगौली प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर छापामारी पांच बाल मजदूर मुक्त

श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में सुगौली प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर छापामारी पांच बाल मजदूर मुक्त

पवन स्वीट्स, शिवम स्वीट्स व फुलवरिया प्लाई चिरान मशीन से बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया।

श्याम बहादुर सिंह

– अमिट लेख

सुगौली, (पूर्वी चम्पारण)। श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में सुगौली प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर छापामारी करते हुए ढाबा दल ने पांच बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि सुगौली प्रखंड के पवन स्वीट्स, शिवम स्वीट्स व फुलवरिया प्लाई चिरान मशीन से बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। व सभी प्रतिष्ठानो सहित चिरान मालिकों को एवम मिठाई दुकानदारों को चेतावनी दिया गया कि बाल मजदूरों मजदुरी कराना कानून अपराध है।

Comments are closed.

Recent Post