AMIT LEKH

Post: सेवानिवृत्ति पर होमगार्ड जवान को दी गई विदाई

सेवानिवृत्ति पर होमगार्ड जवान को दी गई विदाई

थानाध्यक्ष ने की जवान प्रशंसा

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

सुपौल : त्रिवेणीगंज थाना में डेढ़ वर्षो से पदस्थापित होमगार्ड जवान जिले के परसरमा वार्ड नंबर 13 निवासी उपेंद्र पासवान के सेवानिवृत्ति होने पर मंगलवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष कृष्णवली सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने कहा कि थाना में करीब डेढ़ वर्षो से पदस्थापित थे हमने इनके साथ कार्य करने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। हर सरकारी कर्मी के जीवन में यह क्षण आता है। सभी सरकारी कर्मी को कभी न कभी सेवानिवृत्त होना है।

वहीं सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान उपेन्द्र पासवान ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान हमें भी काफी कुछ सीखने को मिला।यह तो परंपरा है कि 60 साल के बाद हर किसी को सेवानिवृत्त होना है। इस दौरान उपेन्द्र पासवान को फूलमाला, बुके,अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण राय, राहुल कुमार ,मुंसी अजय कुमार,चौकीदार जितेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, कंप्यूटर कर्मी संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

Recent Post