टैंकर में लदे सीएनजी सिलेंडर से रिसाव मची अफरा – तफरी
न्यूज डेस्क मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। मोतिहारी बेतिया पथ पर शहर के बरियारपुर पुल के समीप की शाम गैस टैंकर पर लगे सीएनजी गैस सिलेंडर में रिसाव शुरु हो गया। इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। टैंकर चालक को जैसे ही इसकी भनक लगी। वह टैंकर को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। रिसाव से निकलते गैस को देखकर नीचे उतरा। इस दौरान सिलेंडर के वाल्व कटने के कारण रिसाव हो रहा था। जिन सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था, उसक वाल्व बदलकर रिसाव को बंद कर दिया। रिसाव देखकर लोगों ने अपनी वाहनों को एनएच पर खड़ी कर दिया। इसके कारण एनएच पर वाहनों का परिचालन कुछ देर के लिए ठप हो गया। हालांकि रिसाव खत्म होते ही टैंकर चालक टैंकर लेकर बेतिया रोड़ की तरफ निकल गया। मुफस्सिल थाना की पुलिस तथा अग्निशमन की टीम मौक पर पहुंची। तबतक टैंकर के चालक ने गाड़ी रोककर हो रहे रिसाव को बंद कर दिया था तथा वहां से निकल चूका था।अग्निशमन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि बचाव के लिए गाड़ी भेजी गई थी। तबतक रिसाव बंद हो चूका था।