मामला हुआ दर्ज
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। शहर सहित आसपास के इलाके में अलग-अलग जगहों पर श्रम प्रवर्तन विभाग के धावा दल ने छापेमारी कर चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ज्योति सिंह ने नगर थाना व लखौरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।दिए आवेदन में कहा है कि नगर थाना क्षेत्र के कुआंरी देवी चौक व ज्ञानबाबू चौक स्थित होटल में छापेमारी कर दो बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। मुक्त कराये गए बाल श्रमिकों में एक चकिया व एक छौड़ादानो थाना क्षेत्र का निवासी है। लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा स्थित एक रेस्टोरेंट में छापेमारी कर मधुबनी जिला के एक व पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र निवासी एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया है। नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि एफआईआर दर्ज किया गया है।