AMIT LEKH

Post: जिप पर लगा अविश्वास प्रस्ताव जांच के घेरे में

जिप पर लगा अविश्वास प्रस्ताव जांच के घेरे में

हाईकोर्ट ने डीएम को जांच कर कार्रवाई करने  के दिए निर्देश

न्यूज डेस्क मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख
मोतिहारी (विशेष ब्यूरो)। जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर माननीय उच्च न्यायालय की रोक के बाद जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। बावजूद इसके ज़िप अध्यक्षा और उपाध्यक्षा को स्वयं द्वारा विजयी घोषित किया जाना माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना है। इस जिलाधिकारी को कानून सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए। उक्त बातें आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही। उन्होंने बताया कि ज़िप अध्यक्षा ममता राय एवं उपाध्यक्षा गीता देवी ने राजनीतिक षड्यंत्र कर स्वयं पर अपने समर्थक जिला पार्षदों से कुछ दिन पूर्व अविश्वास प्रस्ताव लगवाया था। इनमें से पांच जिला पार्षदों ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर कहा कि उक्त अविश्वास प्रस्ताव पर उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाया गया है इसलिए इस अविश्वास प्रस्ताव को अवैध करार दिया जाए। आवेदक जिला पार्षदों में पूजा सिंह,तौसिफ्फुरर्हमान, सदरेआलम, निर्मला देवी एवं नसीमा खातून ने अपने आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन पत्र दिनांक 4 जनवरी 24 को 1 बज कर 15 मिनट पर जिला परिषद कार्यालय को हस्तगत कराया गया जबकि उक्त आवेदन पत्र पर जिप अध्यक्षा ने 12 बजकर 55 मिनट पर ही डीडीसी को बैठक आहूत करने का निर्देश दे दिया। इससे स्पष्ट है कि अविश्वास प्रस्ताव ही ग़लत है। जन सुराज समर्थित इन आवेदकों की अपील पर निर्णय देते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने डीएम को उक्त आरोपों की तीन सप्ताह के भीतर जांच कर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा कल के अविश्वास प्रस्ताव को जांच पूरी होने तक स्थगित रखने का आदेश दिया है। इधर जन सुराज अभियान समिति के जिला संयोजक राणा रंजीत सिंह ने जिला अधिकारी से पूरे प्रकरण की उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और इस बाबत तकनीकी जानकारियों से पत्रकारों को अवगत कराया। बैठक में जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो एवं महासचिव जयमंगल कुशवाहा ने कहा कि बीस जनवरी को पटना में आयोजित जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन में इस जिले से भारी संख्या में लोग शामिल होंगे और यह आयोजन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि जिले भर में कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा तैयारियां जोरों पर है। बैठक में जिला मुख्य प्रवक्ता रवीश कुमार मिश्र, प्रवक्ता डॉ मंजर नसीम,अनुमंडल अध्यक्ष बिजय कुशवाहा, कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार तिवारी आदि अनेक साथी मौजूद थे।

Recent Post