AMIT LEKH

Post: बिजली के संपर्क में आने से मजदूर की मौत

बिजली के संपर्क में आने से मजदूर की मौत

गृहस्वामी के लापरवाही से एक मजदूर की मौत बिजली करंट लगने से हो गई है

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। नगर थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ला में निजी गृह निर्माण करा रहे गृहस्वामी की लापरवाही से एक मजदूर की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई है। नगर अध्यक्ष ने बताया कि मृतक का पहचान बंजरिया के रामाशीष राय के पुत्र लल्लन राय है। जो एक निजी गृह निर्माण में कार्य कर रहा था और जाबरन गृह मालिकों द्वारा 4 दिन का वेतन रोक कर कार्य कराया जा रहा था। गृह मालिक के लापरवाही से मजदूर की मौत हो गई है अगर वे बिजली विभाग को सूचित करते हुए निर्माण कराते तो शायद एक मजदूर की जान बच जाती।

Comments are closed.

Recent Post