AMIT LEKH

Post: रामलला को सोने का तीर-धनुष भेंट करेगा पटना का महावीर मंदिर

रामलला को सोने का तीर-धनुष भेंट करेगा पटना का महावीर मंदिर

10 करोड़ की सहायता राशि भी दी

न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। राजधानी के महावीर मंदिर की ओर रामलला को सोने का तीर-धनुष भेंट किया जाएगा। अमावा राम मंदिर न्यास के सचिव के तौर पर आचार्य किशोर कुणाल स्वर्ण जड़ित तीर-धनुष श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र को 19 जनवरी को सौंपेंगे। ढाई किलो वजन का यह तीर-धनुष तांबे के बेस पर स्वर्ण जड़ित है। चेन्नई की कंपनी ने इसे तैयार किया है। जिसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिन पहले सौंपा जाएगा। महावीर मंदिर की ओर से अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ रुपये की सहयोग राशि देने की भी घोषणा की गई थी। इसमें से 2 करोड़ की अंतिम किश्त 19 जनवरी को श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र को सौंप दी जाएगी। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 2020 में जिस दिन श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता खुला था, उसी दिन महावीर मंदिर की ओर से दो करोड़ रुपये की पहली किश्त दी गयी। वर्ष 2021, 2022 और 2023 में लगातार इतनी राशि दी जाती रही। आपको बता दें बिहार के कई जिलों से अलग-अलग सामग्री अयोध्या भेजी जा रही है। जिसमें भागलपुर का कतरनी चूड़ा से लेकर जनकपुरी से निकली भार यात्रा भी शामिल है। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण से लेकर मिठाईयां और कई सामान शामिल है। यही नहीं बिहार से अयोध्या के लिए हनुमान यात्रा भी निकल चुकी है। जिसका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा है। जिसमें पीएम मोदी से लेकर देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। साथ ही हजारों की तादाद में साधू-संत भी पहुंच रहे हैं।

Comments are closed.

Recent Post