AMIT LEKH

Post: मोतिहारी पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का किया खुलासा

मोतिहारी पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का किया खुलासा

5 महिलाओं को कराया मुक्त

आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क,मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैक्स रैकेट का खुलासा किया है। सदर एएसपी के नेतृत्व में छतौनी थाना सहित पुलिस ने निजी मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 05 महिलाओं को मुक्त कराया है। वही पुलिस देह व्यापार के संचालक पति पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। वही पुलिस एक संदिग्ध को भी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र के प्राप्त गुप्त सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक राज सदर के नेतृत्व में परिक्ष्यमान् पुलिस उपाधीक्षक मधु कुमारी, महिला थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी व छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर से अपने मकान में देह व्यापार चला रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया। वही देह व्यापार में संलिप्त पाँच महिलाओं को मुक्त कराया गया। इस मामले में एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। जिस संदर्भ में छतौनी थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Recent Post