AMIT LEKH

Post: बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशान

बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशान

बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशान

न्युज डेस्क,मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो) । पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बालथरवा गांव में पिछले एक सप्ताह से बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। यह बंदर खासकर बच्चों को अपना निशाना बना रहा हैं, और यह एक सप्ताह में करीब एक दर्जन बच्चों को घायल किया है। लोग उसे देख खदेड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन वह किसी पेड़ पर चढ़ जाता है जिसके वजह से पकड़ से बाहर हो जाता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी करते हुए पकड़ने की मांग किया परंतु अधिकारी आवेदन पत्र देने की बात कही और आवेदन प्राप्त होने के तीन चार दिन बाद टीम के आने की बात कही है।

Recent Post