AMIT LEKH

Post: थानेदार के खिलाफ डॉक्टरों का कम नहीं हुआ गुस्सा

थानेदार के खिलाफ डॉक्टरों का कम नहीं हुआ गुस्सा

जिले के सभी चिकित्सकों ने दूसरे दिन भी ठप रखी स्वास्थ्य सेवाएं

सांसद भी हुए शामिल

न्यूज डेस्क, पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

अमिट लेख 

बेतिया (स्थानीय संपादक)। पश्चिम चंपारण में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवा को ठप रखा है. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सहित सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ ही कर्मचारियों ने भी कार्य बहिष्कार कर दिया है। नौतन के थानेदार खालिद के द्वारा स्थानीय चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार के बाद डॉक्टर हड़ताल पर हैं। वहीं मामले में पश्चिम चंपारण के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है । कहा कि बिहार के पुलिस से बडा कोई नेता, मंत्री नही है । आज तक मैने डीएम, एसपी को भी इस लहजे मे बात करते नही सुना हूं। तीस साल की सार्वजनीक का राज्यकाल मे जिस तरह नौतन थानाध्यक्ष एक चिकित्सक से बात कर रहा है आजआम नागरिको का शोषण जिस प्रकार 1947 के पहले और 1990 से 2005 के बीच जंगल राज मे हुआ करता था उसी प्रकार इस महागठबंधन की सरकार मे हो रहा है । आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से बडा एक थानाध्यक्ष है और बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की हैसियत नही है की किसी को इंसाफ दिला सके । वही बेतिया आईएमए के सेक्रेटरी डॉक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि अगर नौतन थानाध्यक्ष के खिलाफ रविवार तक कोई कार्रवाई नही हुई तो सोमवार से राज्यव्यापी हडताल होगी ।

Recent Post