पुलिस के दविश के कारण किया आत्मसमर्पण
अरशद आलम है हत्याकांड का मुख्यआरोपी
न्यूज डेस्क मोतिहारी
शिव प्रसाद तिवारी
अमिट लेख
हरसिद्धि(स्थानीय सम्पादक)। थाना क्षेत्र के चढ़रहिया निवासी जहीर मियां का पुत्र आशिक मियां हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरशद आलम ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। बताते चले 28 जुलाई 2023 की रात चढ़रहिया निवासी जहीर मियां का पुत्र आशिक के साथ चढ़रहिया का रहने वाला अमरुल्लाह का बेटा अरशद आलम ने मारपीट किया था जिसमें बुरी तरह से जख्मी होने के कारण आशिक का ईलाज पटना में किया गया जहां 29 जुलाई को ईलाज के दौरान मौत हो गई।आशिक के दादा नें अरशद आलम सहित 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराया था जिसे लेकर हरसिद्धि के थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा हत्यारोपीओं के घर लगातार छापेमारी सहित अरशद आलम के घर कुछ दिन पहले डुगडुगी बजाकर इश्तहार भी चिपका कर दबाव बनाया था। हरसिद्धि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजय कुमार ने बताया कि अरशद आलम पर धारा 341/323/302/504/34IPC के तहत प्राथमिकी के दर्ज है जिसे लेकर पुलिस के डबीस लगातार बनाई गई और अंततोगतत्वा अरशद आलम ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है अन्य हत्यारोपी भी बक्से नहीं जाएंगे।