शहर में धूम कर लोगों को देगा निमंत्रण
न्यूज डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने के लिए बिहार की राजधानी पटना में श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति ने भव्य तैयारी की है। इसके तहत मंगलवार को जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से जय श्रीराम के जयघोष की साथ राम रथ को श्रीराम ध्वज दिखाकर रवाना किया। राम रथ को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव तथा पूर्व मंत्री सह विधायक नितिन नवीन के साथ श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू एवं अन्य सदस्यों ने रवाना किया। यह राम रथ को शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को डाकबंगला चौराहे पर आकर राम-धुन, भजन के साथ हवन पूजन और प्रसाद के लिये आमंत्रित करेगा। डाकबंगला चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम के तहत इक्यावन हजार दीपों से चौराहे को जगमग किया जाएगा। साथ ही लगभग सवा लाख दीप पटना के पचास से भी ज्यादा पूजा समितियों और व्यापारिक संगठनों के बीच वितरित किए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व चौबीस घंटे का अष्टजाम और प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत भजन पूजन और हवन का आयोजन भी डाकबंगला पर चौराहे पर किया जाएगा।