AMIT LEKH

Post: नाबालिग लड़की को अगुआ कर दुष्कर्म का मामला आया सामने

नाबालिग लड़की को अगुआ कर दुष्कर्म का मामला आया सामने

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

पीड़िता की कराई जा रही है मेडिकल जांच

न्यूज डेस्क, बगहा 

ब्यूरो नसीम खान “क्या”

अमिट लेख 

बगहा ( जिला ब्यूरो ) । बगहा में नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिक को अगवा कर दुष्कर्म की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने महज़ कुछ घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना गोबर्धना थाना क्षेत्र के सौन्हा गांव की है। जहां एक किशोरी का अपहरण की खबर पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की। इसके बाद जंगल क्षेत्र से एक बाइक सवार युवक को भी गिरफ्तार किया गया। अपहरण के बाद आरोपी ने किशोरी को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । वही अपहरण में इस्तेमाल अपाची बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान बखरी बाजार निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। रामनगर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि पुलिस को एक नाबालिक के अपहरण की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की । इस दौरान ग्रामीण और पुलिस की सहयोग से अवरहिया जंगल में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने बताया कि पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल चेकअप कराने के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया है। इस मामले में पॉस्को एक्ट के तहत दुष्कर्म का कांड दर्ज़ किया गया है।

Recent Post