सकरा से 41 ई-टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार
न्यूज डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। मुजफ्फरपुर आरपीएफ नारायणपुर ने मंगलवार को एक टिकट दलाल को दबोचा है। सकरा थाना के पहाड़पुर गांव स्थित ट्रेवल एजेंसी के नाम पर संचालित हो रही दुकान से गिरफ्तारी की है। आरपीएफ ने टिकट दलाल के पास से करीब 75 हजार रुपये के 41 तत्काल ई-टिकट जब्त किये हैं। लैपटॉप और मोबाइल को भी अपने कब्जे में लिया है।इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बताया कि गिरफ्तार मो. तौफिकुज्जमा की पहले से शिकायत मिल रही थी। उसकी रेकी की जा रही थी। सोमवार को टिकट बुकिंग के दौरान ही उसे रंगेहाथ पकड़ा गया। वह सकरा थाना के पहाड़पुर गांव का ही रहनेवाला है। उसके पास से समस्तीपुर-मुम्बई, सिकंदराबाद-समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली, डिब्रूगढ़-समस्तीपुर, दानापुर-सिकंदराबाद, लोकमान्य तिलक-दरभंगा, गया-नई दिल्ली आदि जगहों के ई-टिकट जब्त किये गये हैं। सभी टिकट को लॉक करने के लिए रेलवे के वाणिज्य विभाग को दिया गया है। रात तक सभी टिकट लॉक कर दिये जाएंगे। छापेमारी टीम में उनके अलावा जमादार दिलीप कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार सोरेन और देवचंद्र मिश्रा शामिल थे।