करजा के बहोरा से 36 बोतल विदेशी शराब बरामद
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। मुजफ्फरपुर जिला के करजा थाना क्षेत्र के बहोरा से एलटीएफ प्रभारी कृष्णकांत मिश्रा के नेतृत्व में करजा पुलिस ने छापेमारी कर 36 बोतल विदेशी शराब बरामद की। मामले में एलटीएफ प्रभारी के बयान पर मंगलवार को करजा थाने में तीन धंधेबाज के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसमें बताया गया कि करजा पुलिस को सूचना मिली की बहोरा में तीनों धंधेबाजों द्वारा शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की गाड़ी देखते ही तीनों धंधेबाज फरार हो गए। घर की तलाशी लेने पर उससे 36 बोतल शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।