AMIT LEKH

Post: चादर-गमछे के सहारे यूट्यूबर हराधन का हत्यारा फरार

चादर-गमछे के सहारे यूट्यूबर हराधन का हत्यारा फरार

चादर-गमछे के सहारे यूट्यूबर हराधन का हत्यारा फरार

न्यूज डेस्क, पटना

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

पटना(विशेष ब्यूरो)। यूट्यूबर की हत्या के आरोप में नालंदा के जेल में बंद कैदी दीवार फांदकर फरार हो गया। जिले के बिहार शरीफ मंडल कारा में बंद कैदी चादर और गमछे के सहारे जेल की दीवार फांद कर फरार हो गया। फरार कैदी की पहचान 22 वर्षीय रणविजय कुमार के रूप में हुई है। वह पिछले साल 24 नवंबर से जेल में बतौर विचारधीन कैदी बंद था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह जब जेल का सेल खुला तो वह पूरब तरफ की दीवार को गमछे और बेडशीट के सहारे फांद कर फरार हो गया। कैदी जब फरार हो रहा था तब उसे टावर पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने देखा और पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह सुरक्षाकर्मी के सामने ही भागने में कामयाब रहा।रणविजय कुमार बिन्द थाना क्षेत्र के कथराही गांव का रहने वाला है। वह बिहार शरीफ मंडलकारा के सेल नंबर 24 में बंद था। जेल से कैदी के फरार होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली तो अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल से चादर और बेडशीट वाली रस्सी बरामद की गई है। घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में जिला अधीक्षक प्रभात कुमार ने दीपनगर थाने में फरार कैदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। रणविजय रहुई थाना क्षेत्र के सोसन्दी गांव के रहने वाले यूट्यूबर हराधन कुमार की हत्या के आरोप में जेल में बंद था। रणविजय ट्यूशन टीचर का काम करता था। इस दैरान उसका अपनी एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग था। इस बीच उन दोनों के बीच यूट्यूबर हराधन की एंट्री हो गई। छात्रा का प्रेम प्रसंग हराधन से भी हो गया और वह प्रेग्नेंट हो गई। इस बात की जानकारी जब रणविजय को हुई तो उसने यूट्यूबर के घर में घुसकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और हथियार को पास के एक तालाब में फेंककर पटना भाग गया। पटना में वह ट्यूशन पढ़ाने का काम कर रहा था। बाद में पुलिस मामले की जांच करते हुए उसतक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तब से वह जेल में बंद था लेकिन मंगलवार को जेल के सुरक्षाकर्मी के सामने ही दीवार फांदकर फरार हो गया। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Recent Post