जेडीयू ने नीतीश तो बीजेपी ने मोदी को थैंक्यू कहा
न्यूज डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो)। बिहार में 3.77 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाने का श्रेय लेने की राज्य और केंद्र सरकार में होड़ मच गई है। जेडीयू नेता और बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जहां इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को श्रेय दिया। वहीं, बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति का परिणाम बताया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया। नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिहार में 9 साल में 3.77 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए। 2005-06 से 2019-21 के बीच बिहार में 44.52 फीसदी आबादी का गरीबी का टैग हट गया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मंगलवार को इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीते 9 सालों में बिहार के 3 करोड़ 77 लाख लोगों को गरीबी से बाहर लाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए आभार। प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में देश के लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर किया है। यह बीजेपी की नीति और नियत का परिणाम है। वहीं, वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ में बिहार का भविष्य उज्ज्वल और सुरक्षित है। इसका प्रमाण नीति आयोग और यूएनडीपी की रिपोर्ट में है। बीते 18 सालों में बिहार गरीबी हटाने में देश के अंदर सबसे अव्वल रहा है। यह सीएम नीतीश की दूरदर्शी और प्रगतिशील नीतियों की वजह से हुआ है।