AMIT LEKH

Post: कुर्सी के खेल में फेल हुए उपमुखिया

कुर्सी के खेल में फेल हुए उपमुखिया

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को दिया आवेदन

न्यूज डेस्क, पूर्वी चंपारण 

दिवाकर पाण्डेय 

अमिट लेख 

तुरकौलिया(विशेष ब्यूरो)  : वार्ड सदस्यों ने वेलवाराय पंचायत के उप मुखिया शंभू साह के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। सभी वार्ड सदस्य उपमुखिया के कार्यकलाप से नाराज चल रहे थे। जहां समय आते ही अविश्वास लगा दिए। बीडीओ रमेंद्र कुमार को आवेदन देकर बताया है कि 17 वार्ड सदस्यों में से 13 वार्ड सदस्य उप मुखिया के विरोध में हैं। आवेदन में अविश्वास लगाने का कारण बताया गया है उपमुखिया सामाजिक न्याय के बिंदुओं पर वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर बैठक नहीं करते हैं। निर्वाचित ग्राम सदस्यों से भेदभाव रखते हैं। खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त रहते हैं। साथ ही वार्ड सदस्यों के मान सम्मान के प्रति गंभीर नही दिखते हैं। जिससे विकास बाधित हो रहा है। वार्ड सदस्यों ने बीडीओ रमेंद्र कुमार को आवेदन देकर विशेष बैठक बुलाने की मांग वार्ड सदस्यों ने की है। इस बाबत बीडीओ रमेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्यों से प्राप्त आवेदन को संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को भेज दिया जाएगा। ताकि अग्रसर कार्रवाई की जा सके। यहां बताते चले कि पिछले दिनों शंकरसरैया दक्षिणी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने भी अपने उपमुखिया के विरुद्ध में अविश्वास प्रस्ताव लगाया है।

Comments are closed.

Recent Post