डबल मर्डर के घटना से सहमा बगहा
न्यूज डेस्क, पश्चिम चंपारण
स्थानीय संपादक
अमिट लेख
बेतिया (मोहन सिंह) : बड़ी खबर बगहा से आ रही है जहां बगहा पुलिस जिला के पटखौली ओपी क्षेत्र अंतर्गत नारायणापुर गांव में मां बेटी की हुई डबल मर्डर ने बगहा पुलिस जिला को झकझोर कर रख दिया है मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि पटखौली ओपी के नारायणापुर गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर मां बेटी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या का घर को बाहर से बंद कर भाग निकले बुधवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने रूम से बाहर खून बहते देखा तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है मृत महिला की पहचान शोभा तिवारी के रूप में की गई है जो अपने विवाहिता पुत्री के साथ रह रही थी सूत्रों के अनुसार मृत महिला का कई विवादों से नाता बताया जाता है हत्या की कारणों अब तक खुलासा नहीं हो सका है







