AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल के दुर्गम सीमा क्षेत्रों में नेपाल एपीएफ और एसएसबी की साझा पेट्रोलिंग

इंडो नेपाल के दुर्गम सीमा क्षेत्रों में नेपाल एपीएफ और एसएसबी की साझा पेट्रोलिंग

इंडो नेपाल के दुर्गम सीमा क्षेत्रों में नेपाल एपीएफ और एसएसबी की साझा पेट्रोलिंग

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो) बगहा एसएसबी 21 वीं बटालियन के एफ समवाय वाल्मीकि आश्रम स्थित एसएसबी  और नेपाल एपीएफ के जवानों ने 22 व 26 जनवरी के मद्देनजर साझा गश्ती किया । बतादें की लवकुश की जन्मस्थली वाल्मीकि आश्रम के तलहटी के तमसा और सोनभद्र नदी के दुर्गम क्षेत्रों में इन दिनों नेपाल एपीएफ और एसएसबी एफ समवाय के जवान साझा गश्ती कर रहे हैं। बतातें चलें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके को देखते हुए इंडो नेपाल सीमा से होने वाले वांछितों के अनाधिकृत प्रवेश पर रोकथाम के लिए भारत नेपाल के सुरक्षाकर्मियों की साझा गश्ती की जा रही है।

इसके माध्यम से मानव तस्करी,वन संपदा,नारकोटिक्स समेत अन्य संभावित तस्करी पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है।बतातें चले कि भारत नेपाल सीमा के बीच किसी भी तरह के बेरिगेट्स या बाड़ नहीं लगा हुआ है। दोनो देशों के नागरिक बेरोकटोक बिना बीजा व पासपोर्ट के एक दूसरे देश मे आ और जा सकते हैं । इसी बीच मौके का फायदा उठाने की वांछितों की तस्करी और घुसपैठ की कोशिश संभावित रहती है। जिसके मधेनज़र नेपाल एपीएफ और एसएसबी के जवान दुर्गम क्षेत्रो में जॉइंट पेट्रोलिंग कर रहे हैं । इस जॉइंट पेट्रोलिंग का नेतृत्व नेपाल एपीएफ के एसआई रोहित कनाल और एसएसबी एफ समवाय के इंस्पेक्टर बालकिशन जयसवाल कर रहे थे ।

Recent Post