निचलौल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में ड्रोन के माध्यम से बॉर्डर निगरानी रखते हुए की गई पैदल गस्त
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के निचलौल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जनपद अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत बॉर्डर पर ग्राम शीतलापुर तथा रेगहिया धमउर में एसएसबी की संयुक्त टीम ने जनपद अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से बॉर्डर पर निगरानी रखते हुए पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
निचलौल थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सहित गणतंत्र दिवस के मद्देनजर क्षेत्र के सीमावर्ती गांव के पगडंडियों और नो मैंस लैंड के किनारे बसे गांवों में ड्रोन के माध्यम से बॉर्डर पर निगरानी रखते हुए एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ पैदल गस्त किया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक नीरज कुमार यादव चौकी प्रभारी शितलापुर, उपनिरीक्षक प्रशांत दुबे, हेड कांस्टेबल अजीत शाही हेड कांस्टेबल अभिलेश कुमार हेड कॉन्स्टेबल विनय गुप्ता कांस्टेबल आनंद यादव कांस्टेबल मृत्युंजय तिवारी कांस्टेबल श्याम सुंदर कांस्टेबल जितेंद्र यादव, एसएसबी उपनिरीक्षक जी शील्ले, आरक्षी ज्वाला प्रसाद, आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी विवेक कुमार, आरक्षी प्रदीप कुमार, सहित आदि जवान मौजूद रहे।