AMIT LEKH

Post: तुरकौलिया में महायज्ञ को लेकर 251कुआरी कन्याओ द्वारा निकाला गया कलश यात्रा

तुरकौलिया में महायज्ञ को लेकर 251कुआरी कन्याओ द्वारा निकाला गया कलश यात्रा

तुरकौलिया में महायज्ञ को लेकर 251कुआरी कन्याओ द्वारा निकाला गया कलश यात्रा

न्यूज डेस्क मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। तुरकौलिया मथुरापुर पंचायत के आमवा गांव में 9 दिवसीय महायज्ञ आयोजन किया गया है। महायज्ञ को लेकर 251 कन्याओं द्वारा कलशयात्रा निकाला गया। कलशयात्री आमवा गांव से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय करते हुए जलबोझी के लिए गांधीघाट तुरकौलिया पहुंचे थे। गांधीघाट से जल लेकर कलशयात्री फिर आमवा के लिए रवाना हो गए। जहां विधिवत पूजा पाठ करने के बाद महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। महायज्ञ में पिपरा स्टेशन के प्रवचनकर्ता श्री श्री रामदास रमायणी बाबा सहित अन्य जगहों से आए साधु-संत व बाबा प्रवचन करेंगे। वही जगदीश बाबा नवाह मंडली में मौजूद रहेंगे। यज्ञकर्ता शैलेन्द्र पाण्डेय, स्वागतकर्ता संजय पाण्डेय, सेवाकर्ता के रूप में सम्पूर्ण ग्रामीण महायज्ञ को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि महायज्ञ को लेकर इलाके में लोगों के बीच खुशी की लहर है। इसकी तैयारी में लोग काफी दिनों से लगे हुए थे। इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया है। महायज्ञ के आसपास के चारों तरफ दुकानें भी सजी हुई है। इलाके में जबरदस्त लाइटिंग व साउंड की व्यवस्था की गई है। आयोजनकर्ता के तरफ से आगुंतकों के लिए भोजन का व्यवस्था भी की गई है।

Recent Post