AMIT LEKH

Post: रेलवे का अफसर घूस लेता हुआ रंगे हाथ गिरफ्तार

रेलवे का अफसर घूस लेता हुआ रंगे हाथ गिरफ्तार

जानें किस बात पर मांगी थी कितनी घूस

राम नाम की लुट है लुट सके तो लुट लो हो रहा है चरितार्थ 

न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
पटना(विशेष ब्यूरो)। बीआई की टीम ने मंगलवार की देर शाम पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जोनल कार्यालय में छापेमारी कर रेलवे अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी भंडार विभाग के मुख्य सामग्री मैनेजर सुनील कुमार गांधी बताये जाते हैं। जानकारी के मुताबिक़ सीबीआई की एक टीम ने सुनील कुमार गांधी के पटना स्थित उनके आवास पर भी रेड किया है जहां से दो लाख रुपया नगद बरामद किया गया है। सुनील कुमार गांधी टेंडर मैनेज करने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे, जिसकी शिकायत सीबीआई को मिली थी। हालांकि सीबीआई की तरफ से अभी तक इसका कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम ने छानबीन करने के बाद मैनेजर सुनील कुमार गांधी को अपने साथ ले गई है। टीम पहले भी जोनल कार्यालय के भंडार विभाग में छापेमारी और छानबीन कर चुकी है। वही मैनेजर के वाहन को भी सीबीआई ने जप्त कर लिया है। पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के समस्तीपुर में इससे पूर्व भी रेलवे के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। 9 दिसंबर 2023 को शनिवार को सीबीआई की टीम ने समस्तीपुर के रेलवे यांत्रिक कारखाना पहुंचकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर मंटू कुमार को 20 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
2023 के अगस्त महीने में पूर्व मध्य रेलवे में सीबीआई के द्वारा बड़ी करवाई की गई थी, जिसमें रेलवे के तीन अफसरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। रेल अफसरों के साथ ही कोलकाता की एक प्राइवेट कंपनी से जुड़े दो लोग भी गिरफ्तार किए गए थे। सीबीआइ की यह कार्रवाई रेलवे रैक देने की एवज में रिश्वत प्रकरण से जुड़ा हुआ बताया गया था। सीबीआई ने पटना, सोनपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर और कोलकाता के कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी इस दौरान 46.50 लाख रुपये के साथ कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे।

Recent Post