AMIT LEKH

Post: बिहार में कड़ाके की ठंड जारी, 20 जनवरी के बाद राहत की उम्मीद

बिहार में कड़ाके की ठंड जारी, 20 जनवरी के बाद राहत की उम्मीद

कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस्त ब्यस्त

लोगो का घर से निकलना हुआ मुस्किल

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

पटना(विशेष ब्यूरो)। राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है। प्रदेश में फारबिसगंज बुधवार को सबसे ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री, गया का 6.7 डिग्री, भागलपुर का 10.1 डिग्री, मोतिहारी का 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एस के पटेल ने बताया कि धरती की सतह पर पछुआ जबकि ऊपरी क्षेत्र में पुरवा हवा चल रही है। इस कारण अगले एक दो दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान दिन भर शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी।उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक यही स्थिति रहने की संभावना है। हालांकि उन्होंने पूर्वानुमान में कहा कि प्रदेश के दक्षिण – पूर्व और दक्षिण – मध्य के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के भी आसार बने हुए हैं।इधर, पटना जिला प्रशासन ने ठंड के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूलों में क्लास आठ तक की पढ़ाई को 20 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। क्लास नौवीं तथा उसके ऊपर की पढ़ाई सुबह नौ बजे से शाम 3.30 बजे के बीच होगी।

Recent Post