AMIT LEKH

Post: कठपुतली शो के माध्यम से जनजागरुक्ता कार्यक्रम संपन्न

कठपुतली शो के माध्यम से जनजागरुक्ता कार्यक्रम संपन्न

कठपुतली शो के माध्यम से जनजागरुक्ता कार्यक्रम संपन्न

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – महराजगंज द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत पिपरहिया,लेदवा,सिसवनिया , मिठौरा में कठपुतली शो के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। कठपुतलियां बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल शोषण पर होटल ढाबे में काम कर रहे, बाल श्रमिकों, बच्चों में नशें की आदत, नियमित रूप से बच्चों को विधालय भेजने पर प्रेरित किया। इस दौरान मानव तस्करी रोधी थाना महराजगंज के प्रभारी जे पी सिंह  ने कहा कि क्षेत्र में बाल अपराध को रोकने के लिए समुदाय, पंचायत, पुलिस,एस एस बी,एन जी ओ के सभी साथियों को मिलकर कार्य करना होगा।

कठपुतली शो के माध्यम से जनजागरुक्ता कार्यक्रम संपन्न

और इस क्षेत्र में पी जी एस एस जो कार्य कर रही है,वह काबिले तारीफ है। अंकित समसन ने कहा कि यदि कहीं बाल अधिकार का हनन होते हुए देखे तो चाइल्डलाइन 1098, साइबर क्राइम 1930,एस एस बी 1903 , आशा ज्योति केंद्र 181, पुलिस 112 के साथ पी जी एस एस के हेल्पलाइन नंबर 9621446661पर सुचना देवें। श्रवण कुमार ने किसी भी परिस्थिति में बच्चों एवं महिलाओं की मदद हेतु पुलिस को तुरंत सूचना देने के साथ ही साथ सचेत रहने के लिए बताएं।

एवं  स्वयं की सुरक्षा के साथ एक दूसरे की मदद के लिए संदेश दिया। टीम ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए परिवार को भी जागरूक होने का सुझाव दिया। इस मौके पर बाल संसद,बाल क्लब, महिला मण्डल,यूथ क्लब, दुकानदार, ब्यापार वर्ग, एंटी रोमियो टीम सिन्दुरिया के कृष्णा मौर्य महिला आरक्षी मंशा,मानव तस्करी रोधी थाना महराजगंज के जे पी सिंह, श्रीप्रकाश,पूरी,पी जी एस एस के सिस्टर मेरीन, सिस्टर मर्सी,अंकित, श्रवण कुमार, आनन्द कुमार , कृष्ण मोहन, मनीष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post