AMIT LEKH

Post: जिले वासियों में खुशी की लहर

जिले वासियों में खुशी की लहर

अब इथनाॅल की फैक्ट्री में मक्का का किया जायेगा उपयोग 

न्यूज डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार

अमिट लेख 

सुपौल (जिला ब्यूरो) : श्री संजय कुमार अग्रवाल सचिव कृषि विभाग बिहार पटना द्वारा जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने सरायगढ़ भपटियाही में सब्जी उत्पादक सहकारी समिति द्वारा संचालित कृषि यंत्र बैक का निरीक्षण किया गया।

इसके पश्चात् सिमराही स्थित मखाना प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया गया तथा मधु (शहद) प्रसंस्सकरण इकाई का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सचिव महोदय द्वारा सुपौल जिला में चाय एवं अनानास की खेती हेतु किसानों को प्रेरित कर खेती की शुरूवात कराने का निदेश दिया गया।

साथ ही जिलान्तर्गत मक्का एवं जूट की खेती अधिक से अधिक कराने का निदेश दिया गया। इससे किसानों के आय में वृद्धि होगी तथा इथनॉल की फैक्ट्री में मक्का का उपयोग किया जाएगा। उक्त अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, सुपौल, संयुक्त निदेशक (शष्य), कोशी प्रमंडल, सहरसा, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, सुपौल, सहायक निदेशक, उद्यान, सुपौल एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सुपौल जिला उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post