AMIT LEKH

Post: भाकपा माले ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूर्व बांटे जा रहे अक्षत कलश के विरोध में प्रदर्शन

भाकपा माले ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूर्व बांटे जा रहे अक्षत कलश के विरोध में प्रदर्शन

रोजी कपड़ा और रोटी की कि मांग

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

अमिट लेख

बगहा  (जिला ब्यूरो)  :  बगहा में भाकपा माले ने अयोध्या में राम लला की प्राणप्रतिष्ठा पूर्व बांटे जा रहे अक्षत कलश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने प्रदर्शन के जरिए अक्षत भभूत के बजाय रोज़ी रोटी व आवास की मांग रखी है। बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क पर सैंकड़ों की तादाद में महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। खेग्रामस के तत्वाधान में आयोजित इस प्रदर्शन के तहत नारा दिया गया है की अक्षत भभूत नहीं रोजी – रोटी और आवास चाहिए, संविधान लोकतंत्र का सम्मान चाहिए। माकपा माले के नेता ने बताया की मोदी सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर घर घर अक्षत बंटवा रही है उसको देश के गरीब तबके के लोगों की चिंता नहीं है की उन्हें रोजी, रोटी और आवास कैसे मिलेगा।

Recent Post