AMIT LEKH

Post: ईवीएम स्वेप के लिए बगहा में जागरूकता अभियान चलाया गया

ईवीएम स्वेप के लिए बगहा में जागरूकता अभियान चलाया गया

ईवीएम स्वेप के लिए बगहा में जागरूकता अभियान चलाया गया

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

अमिट लेख

बगहा  (जिला ब्यूरो)  :  ईवीएम स्वेप के लिए बगहा में जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस मुहिम की शुरुआत की गई है। इसके तहत रथ निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीसीएलआर दिक्षित स्वेतम ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया है जो नगर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में ईवीएम स्वैप के बारे में आम जन को जागरूक करेगा। डीसीएलआर दीक्षित स्वेतम ने बताया की मतदाताओं को ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन कर के दिखाया जाएगा ताकि वोट देने में उनको सहूलियत हो सके। इसके लिए एक रूट चार्ट बनाया गया है जिसके तहत शहरी इलाकों से ईवीएम प्रदर्शन वाहन गुजरते हुए ग्रामीण इलाकों में जाएगा और वोटरों को जागरूक करेगा।

Recent Post