बगहा में बोरी ओढ़कर चोरी करते चोर को दुकानदार ने नाटकीय ढंग से रंगे हाथ पकड़ा
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
– अमिट लेख
बगहा (जिला ब्यूरो) : बगहा में बोरी ओढ़कर चोरी कर रहे चोर को दुकानदार ने नाटकीय अंदाज में पकड़ लिया। जिसके बाद जो खुलासा हुआ उसे सुन कर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल चोर जिस दुकान से चोरी करता था उसी के पड़ोसी को ले जाकर चोरी का माल सस्ते दाम में बेच देता था।बतादें की रामनगर के नारायणापुर में एक चोर ने बोरी ओढ़कर चोरी करने का नायाब तरीका अपनाया था। जिसका खुलासा तब हुआ जब दुकानदार ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। दुकानदार के मुताबिक चोर तकरीबन 5 माह से विभिन्न दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। इसी बीच जब उसे अपने गोदाम से कपड़ा गायब होने की आशंका हुई तो उसने बरामदे में सीसीटीवी कैमरा लगवाया और फिर इसकी शिकायत पुलिस से की। लेकिन पुलिस चोर को पकड़ नहीं पाई। नतीजतन जब दुकान से लगातार कपड़े कम होने लगे तब दुकानदार गोदाम में हीं सोने लगा। विगत तीन दिनों तक सोने के उपरांत गुरुवार की सुबह जब चोर बोरी ओढ़कर गोदाम में घुसा और बोरियों में चोरी के कपड़े भरकर बाहर निकला तब दुकानदार ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती बरती तो चोर ने चोरी की माल बेचने वाले दुकानदार का नाम बताया। जिसमे यह खुलासा हुआ की पीड़ित दुकानदार के पड़ोसी से ही यह चोरी का माल सस्ते दामों में बेच रहा था। लिहाजा पुलिस ने बताए पते पर छापेमारी की जहां से एक बोरी माल पकड़ा गया। दुकानदार ने बताया की उसके दुकान से महंगी जींस,स्वेटर और अन्य रेडिमेड कपड़ो की चोरी हुई थी। चोर बोरी ओढ़कर आता था और बोरियों में कपड़ा भरकर ले जाता था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है। उसी आधार पर वह लगातार तीन दिनों से गोदाम में ही सो रहा था जिस कारण चोर को रंगे हाथों पकड़ पाया।