AMIT LEKH

Post: बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक 32 वर्षीय युवक जख्मी अस्पताल में चल रहा है ईलाज

बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक 32 वर्षीय युवक जख्मी अस्पताल में चल रहा है ईलाज

बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक 32 वर्षीय युवक जख्मी अस्पताल में चल रहा है ईलाज

न्यूज़ डेस्क ,सुपौल 

संतोष कुमार 

अमिट लेख

सुपौल (जिला ब्यूरो ) : जिले के त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीनिया के समीप एन एच 327 ई पर आज रोज गुरुवार की देर रात्रि में एक बाइक का बाइक संतुलन बिगड़ने से बाइक चालक सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार राजा उम्र 32 वर्ष अपने गांव छातापुर थाना अंतर्गत चरणै वार्ड नंबर 5 निवासी अपने घर त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के जनता रोड वार्ड नंबर 18 लौट रहे थे। उस दौरान लक्ष्मीनिया से जैसे ही आगे बढ़े कि सामने से आ रही ट्रक की रोशनी से सड़क के किनारे रखे गिट्टी पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से जख्मी हो गया। राहगीरों के द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी सुनील कुमार राजा ने बताया मेरा पैतृक घर सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के छातापुर थाना अंतर्गत चरणे में है। मैं मुख्य रूप से मुर्गी फार्म का बिजनेस गोचर हाट में चलता हूं मैं घर से होकर अपने मुर्गी फार्म बिजनेस को देखते हुए त्रिवेणीगंज वापस आ रहा थ। जैसे ही त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही ट्रक से बचने के ख्याल से मेरा गिट्टी पर जा चढ़ा और बाइक का संतुलन बिगड़ने से मैं सड़क फर गिरकर पूर्ण रूप से जख्मी हो गया।

Recent Post