AMIT LEKH

Post: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पटना में इस्कॉन मंदिर में किए दर्शन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पटना में इस्कॉन मंदिर में किए दर्शन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पटना में इस्कॉन मंदिर में किए दर्शन

न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को पटना प्रवास के दौरान इस्कॉन मंदिर जाकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं के समक्ष नमन किया। उल्लेखनीय है कि श्रीकृष्ण चेतना विचार मंच पटना ने गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव का एक विशाल समारोह में अभिनंदन किया। बिहार के साथ ही ओडिशा की संस्थाओं द्वारा भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपने पिता और परिवार के सदस्यों के संघर्षपूर्ण जीवन का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि उनके पिता मिल मजदूर रहे हैं। उन्होंने अनेक कठिनाइयों के बीच जीवन जीया। आर्थिक दिक्कतों के बावजूद परिवार से मिले संस्कार महत्व रखते हैं। कितनी भी विपरीत परिस्थितियां हों, व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिए। अपने आराध्य का स्मरण अवश्य करना चाहिए। निरंतर कर्म से व्यक्ति को पहचान और प्रतिष्ठा मिलती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कठिनाइयों के बीच जीवन बिताया।

Recent Post